साकची : दहेज प्रताड़ना में केस दर्ज
संवाददाता, जमशेदपुर साकची ह्यूम पाइप रोड निवासी स्मिता सिंह ने पति संदीप सिंह, सास रीता सिंह, ससुर अशोक सिंह व देवर समीर सिंह पर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. महिला ने इस संबंध में साकची थाने में मामला दर्ज कराया. ———————दहेज प्रताड़ना में पति-सास बरी जमशेदपुर. […]
संवाददाता, जमशेदपुर साकची ह्यूम पाइप रोड निवासी स्मिता सिंह ने पति संदीप सिंह, सास रीता सिंह, ससुर अशोक सिंह व देवर समीर सिंह पर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. महिला ने इस संबंध में साकची थाने में मामला दर्ज कराया. ———————दहेज प्रताड़ना में पति-सास बरी जमशेदपुर. दहेज प्रताड़ना के मामले में एम कुमार की अदालत ने शनिवार को आरोपी पति करण और सास जयंती रानी को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. इस संबंध में श्रेया ने 13 जुलाई 2014 में सोनारी थाने में मामला दर्ज कराया था. —————————-मोबाइल चोरी का आरोपी गया जेल जमशेदपुर. मोबाइल चोरी करने के आरोप में मो. रोशन को पुलिस ने पक ड़कर जेल भेज दिया. आरोपी ने 24 अप्रैल को संदीप कुमार दत्ता का मोबाइल न्यू छप्पन भोग होटल के पास से चोरी किया था. संदीप ने साकची थाने में इसकी शिकायत की थी.
