वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह बस्ती जोन नंबर 10 में रहने वाले सह ट्यूब-टिस्को निबंधित श्रमिक संघ के अध्यक्ष मोहन पांडेय के घर घुस कर परिजनों से मारपीट की गयी. घटना 19 अप्रैल को दिन के 2.30 बजे की है. मारपीट करनेवाले धमकी देकर गये कि मोहन पांडेय ने निबंधितों की नेतागिरी नहीं छोड़ी,तो अंजाम बुरा होगा. श्री पांडेय ने लिखित शिकायत सिदगोड़ा पुलिस से की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
श्रमिक संघ के अध्यक्ष के घर मारपीट
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह बस्ती जोन नंबर 10 में रहने वाले सह ट्यूब-टिस्को निबंधित श्रमिक संघ के अध्यक्ष मोहन पांडेय के घर घुस कर परिजनों से मारपीट की गयी. घटना 19 अप्रैल को दिन के 2.30 बजे की है. मारपीट करनेवाले धमकी देकर गये कि मोहन पांडेय ने निबंधितों की नेतागिरी नहीं छोड़ी,तो अंजाम बुरा होगा. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है