न्यूज डायरी : आनंद मिश्र

1. 1.20 लाख की आबादी पर एक भी +2 स्कूल नहीं (मैट्रिक के बाद की पढ़ाई के लिए 20-30 किलोमीटर दूर जाते हैं बच्चे)2. आइआइएमएम में नये सत्र से शुरू होगी बीबीएम की पढ़ाई3. क्रॉस डॉकिंग लेक्चर के साथ आइआइएमएम का मैटेरियल मैनेजमेंट वीक आरंभ4. अंगीभूत कॉलेजों में बीएड बचाने के लिए हर संभव प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 6:04 PM

1. 1.20 लाख की आबादी पर एक भी +2 स्कूल नहीं (मैट्रिक के बाद की पढ़ाई के लिए 20-30 किलोमीटर दूर जाते हैं बच्चे)2. आइआइएमएम में नये सत्र से शुरू होगी बीबीएम की पढ़ाई3. क्रॉस डॉकिंग लेक्चर के साथ आइआइएमएम का मैटेरियल मैनेजमेंट वीक आरंभ4. अंगीभूत कॉलेजों में बीएड बचाने के लिए हर संभव प्रयास : कुलपति (कोल्हान विश्वविद्यालय)5. कदमा गणेश पूजा मैदान में बांग्ला सम्मेलन सह बांग्ला मेला6. ग्रेजुएट कॉलेज में एमएससी व बीएससी का विदाई समारोह7. फीस वृद्धि पर रोक व स्कूलों की मॉनेटरिंग के लिए बने संयुक्त समिति (भाकपा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन)8. मौसम से संबंधित रिपोर्ट9. अन्य.