सोनारी में मृत मिस्त्री के परिजन को मिला 1.50 लाख का मुआवजा

फोटो है भाजपा 1जमशेदपुर : भाजपा की ओर से किये गये प्रयासों के बाद सोनारी में लाउडस्पीकर बांधने के दौरान मारे गये कर्मचारी के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. बिजली विभाग की ओर से 15 हजार रुपये, जबकि सोनारी हरि मंदिर की ओर से 11 हजार रुपये दिये गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 1:04 AM

फोटो है भाजपा 1जमशेदपुर : भाजपा की ओर से किये गये प्रयासों के बाद सोनारी में लाउडस्पीकर बांधने के दौरान मारे गये कर्मचारी के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. बिजली विभाग की ओर से 15 हजार रुपये, जबकि सोनारी हरि मंदिर की ओर से 11 हजार रुपये दिये गये हैं. भाजपा नेता और विधायक सरयू राय के कदमा प्रतिनिधि गोपाल जायसवाल ने बताया कि गुहीराम महतो के अधीन वह कर्मचारी काम करता था. वह लाउडस्पीकर बांधने के लिए चढ़ा था कि ऐसा हादसा हो गया. इसके बाद गुहीराम महतो की ओर से डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, आजसू नेता मंगल महतो समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.