बडिबल. मोबाइल और घडी की दुकान से चोरी

क35 हज़ार रूपये के मोबाइल और 4 हज़ार नकद ले उडे चोर प्रतिनिधि, बड़बिल बाजार स्थित कासिब मोबाइल व टाइम हाउस नामक मोबाइल तथा घड़ी दुकान में बुधवार की रात सेंध लगाकर चोरों ने 35 हजार के मोबाइल व चार हजार नकद ले उड़े. गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पर मालिक को चोरी का पता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:04 PM

क35 हज़ार रूपये के मोबाइल और 4 हज़ार नकद ले उडे चोर प्रतिनिधि, बड़बिल बाजार स्थित कासिब मोबाइल व टाइम हाउस नामक मोबाइल तथा घड़ी दुकान में बुधवार की रात सेंध लगाकर चोरों ने 35 हजार के मोबाइल व चार हजार नकद ले उड़े. गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पर मालिक को चोरी का पता चला. चोर एस्बेस्टस काटकर भीर घुसे थे. चोरों ने चार हजार नगद, मरम्मत के लिए आये 10 मोबाइल के अलावा 15 नयी मोबाइल, कई चार्जर, हेड फोन, इयर फोन, मेमोरी कार्ड,कार म्यूजिक सिस्टम व घडि़यां भी ले गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फोटो :-9 बडिबल -1 से 3