नुइया गांव में 20 को मनेगा बाहा बोंगा पर्व

गुवा. नुइया गांव में 19 मार्च को स्कूल मैदान में मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया जायेगा. 20 मार्च को बाहा बोंगा पर्व का लेकर रूंगटा माइंस घातकुड़ी खदान ओएमएम खदान बंद रहेंगे. नुइया गांव में स्कूल की छुट्टी के लिए नुइया के दिउरी धुन्नू चांपिया ने अपील की है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:03 PM

गुवा. नुइया गांव में 19 मार्च को स्कूल मैदान में मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया जायेगा. 20 मार्च को बाहा बोंगा पर्व का लेकर रूंगटा माइंस घातकुड़ी खदान ओएमएम खदान बंद रहेंगे. नुइया गांव में स्कूल की छुट्टी के लिए नुइया के दिउरी धुन्नू चांपिया ने अपील की है.