डॉक्टर नहीं दे रहे अपने कार्यकलाप का ब्योरा

जमशेदपुर . जिले में नियुक्त सभी डॉक्टरों को साल भर के अपने कार्यो का लिखित ब्योरा देना है, लेकिन अब तक किसी ने भी ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है. डॉ विभा शरण ने बताया कि चिकित्सकों को एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर वे जानकारी उपलब्ध नहीं कराते हैं तो सभी को नोटिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:14 AM
जमशेदपुर . जिले में नियुक्त सभी डॉक्टरों को साल भर के अपने कार्यो का लिखित ब्योरा देना है, लेकिन अब तक किसी ने भी ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है. डॉ विभा शरण ने बताया कि चिकित्सकों को एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर वे जानकारी उपलब्ध नहीं कराते हैं तो सभी को नोटिस जारी किया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सिविल सर्जन को पत्र लिख कर यह जानकारी मांगी है कि जिले में पदस्थापित चिकित्सकों ने कितना ओपीडी व इनडोर में मरीज देखा है, कितना ऑपरेशन किया है. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी द्वारा कितना स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया है.

इसे लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर विभा शरण ने सभी नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, सदर अस्पताल में नियुक्त सभी डॉक्टरों को पत्र लिखकर संबंधित जानकारी मांगी है लेकिन आज तक इसे उपलब्ध नहीं कराया गया है. डॉ शरण ने बताया कि डॉक्टर कहां नियुक्त हैं, इनडोर व ओपीडी में एक साल के अंदर कितना मरीज देखा, कितना ऑपरेशन किया इसकी जानकारी मांगी गयी है.