स्पेशल बच्चों के साथ रोटरी फेमिना ने मनायी होली

संवाददाता, जमशेदपुर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने जीविका के स्पेशल बच्चों के साथ होली उत्सव मनाया. श्री एवं श्रीमती अवतार सिंह ने बताया कि क्लब द्वारा बच्चों को गुलाल लगाते हुए उन्हें पिचकारी, केक एवं बिस्कुट उपहार के रूप में दिये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी फेमिना की अध्यक्ष पशम अडेसरा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 7:03 PM

संवाददाता, जमशेदपुर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने जीविका के स्पेशल बच्चों के साथ होली उत्सव मनाया. श्री एवं श्रीमती अवतार सिंह ने बताया कि क्लब द्वारा बच्चों को गुलाल लगाते हुए उन्हें पिचकारी, केक एवं बिस्कुट उपहार के रूप में दिये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी फेमिना की अध्यक्ष पशम अडेसरा के अलावा सोनल अग्रवाल ,बबीता केडिया, सीमा बागारिया, विनीता, सुनीता, श्वेता आदि का योगदान रहा.