बोध गया में 49वीं वार्षिक डिस्ट्रिक कॉन्फ्रेंस आयोजित (फोटो लायंस टाटानगर के नाम से)

लायंस क्लब टाटानगर को बैनर प्रस्तुति पुरस्कारलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बोध गया में हुई 49वीं वार्षिक डिस्ट्रिक कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब ऑफ टाटानगर को बेस्ट बैनर प्रस्तुति का पुरस्कार मिला. इसकी घोषणा बुधवार को जज सह पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर लायन जयंती मल्लिक आसनसोल, लायन रामा भाटिया कोलकाता व डिस्ट्रिक गवर्नर ऑफ ओडि़शा लायन अमीता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 11:04 PM

लायंस क्लब टाटानगर को बैनर प्रस्तुति पुरस्कारलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बोध गया में हुई 49वीं वार्षिक डिस्ट्रिक कॉन्फ्रेंस में लायंस क्लब ऑफ टाटानगर को बेस्ट बैनर प्रस्तुति का पुरस्कार मिला. इसकी घोषणा बुधवार को जज सह पास्ट डिस्ट्रिक गवर्नर लायन जयंती मल्लिक आसनसोल, लायन रामा भाटिया कोलकाता व डिस्ट्रिक गवर्नर ऑफ ओडि़शा लायन अमीता ने की. लायन रजनीश के नेतृत्व में सुषमा रानी लेंका, सरोजा लोटी, नूतन गुप्ता, सरलोचन कौर, विजय सिंह, कमल चौधरी, सुब्रतो डे, प्यारेलाल अग्रवाल आदि लायन सदस्यों ने बैनर की प्रस्तुति दी थी.