फैशन एप्स – समर स्टोल

बाजार में छा रहे हैं समर स्टोल गर्मी के दिनों में लड़कियों को खासी परेशानी होती है. लंबे बालों के कारण स्वेटिंग तो होती ही है, साथ ही बालों के ड्राई होने का खतरा भी बना रहता है. इसे देखते हुए बाजार में समर स्टोल (दुपट्टे) आये हुए हैं. जो गर्मी के मौसम में आपके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 10:04 PM

बाजार में छा रहे हैं समर स्टोल गर्मी के दिनों में लड़कियों को खासी परेशानी होती है. लंबे बालों के कारण स्वेटिंग तो होती ही है, साथ ही बालों के ड्राई होने का खतरा भी बना रहता है. इसे देखते हुए बाजार में समर स्टोल (दुपट्टे) आये हुए हैं. जो गर्मी के मौसम में आपके सबसे बेहतरीन साथी साबित हो सकते हैं. इन दुपट्टों को सिंथेटिक कपड़े से बनाया गया है. इस कारण यह काफी लाइट वेट होते हैं. साथ ही लेटेस्ट फैशन को ध्यान में रखकर इन्हें बेहतरीन रंगों से डिजायन किया गया है. जिस वजह से यह फैशन की डिमांड को तो पूरा करता ही है, आपके लुक को एनहैंस करने का काम भी करता है. इसलिए टेंशन छोडि़ए. चेहरे को गर्मी से झुलसने से बचाने के लिए इसे चेहरे पर आराम से लपेटा भी जा सकता है. सबसे बड़ी खासियत यह कि इसे किसी भी ड्रेस के साथ मैच किया जा सकता है. प्राइस – 99 रुपयेखासियत – सिंथेटिक फैब्रिक, लाइट वेट, कलर्ड