हजरत जुल्फेकार अली सुपुर्द-ए-खाक (फोटो : मनमोहन राजा )

संवाददाता,जमशेदपुर तबलिख जमाद के आमीर हजरत जुल्फेकार अली का मंगलवार को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. वे मूलरूप से चतरा के रहने वाले थे. उनके निधन की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को गांधी मैदान, मानगो में जनाजे की नवाज अदा की गयी. इस दौरान रांची और हजारीबाग में भी जनाजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 10:04 PM

संवाददाता,जमशेदपुर तबलिख जमाद के आमीर हजरत जुल्फेकार अली का मंगलवार को निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. वे मूलरूप से चतरा के रहने वाले थे. उनके निधन की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को गांधी मैदान, मानगो में जनाजे की नवाज अदा की गयी. इस दौरान रांची और हजारीबाग में भी जनाजे की नमाज अदा की गयी. चतरा में हजरत जुल्फेकार अली का शव सुपुर्द-ए-खाक किया गया. जनाजे की नमाज के दौरान मानगो गांधी मैदान में आसिफ खान,रेयाज शरीफ, मुजाहिदीन खान,बाबर खान,मौलाना ताहिर,मौलाना मनव्वर,जमशेदपुर इमारत सरिया के प्रमुख मौलाना शउद आलम, मौलाना आफताब आलम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.