छापोल म्यूजिक वीडियो की लांचिंग मार्च में- फोटो म्यूजिक वीडियो नाम से

जमशेदपुर. राज प्रोडक्शन हाउस के तहत बने छापोल नामक म्यूजिक वीडियो की मार्च में लांचिंग होगी. इसके सभी गाने मॉडर्न लांगडे़ एनेज-छापोल-छापोल पर केंद्रित हैं. म्यूजिक वीडियो का निर्देशन सुरेंद्र टुडू ने किया है.छापोल म्यूजिक वीडियो में आदिवासी युवाओं की क्रिएटिविटी को देखा जा सकता है. सुरेंद्र टुडू व उनकी टीम ने इसे लीक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 11:03 PM

जमशेदपुर. राज प्रोडक्शन हाउस के तहत बने छापोल नामक म्यूजिक वीडियो की मार्च में लांचिंग होगी. इसके सभी गाने मॉडर्न लांगडे़ एनेज-छापोल-छापोल पर केंद्रित हैं. म्यूजिक वीडियो का निर्देशन सुरेंद्र टुडू ने किया है.छापोल म्यूजिक वीडियो में आदिवासी युवाओं की क्रिएटिविटी को देखा जा सकता है. सुरेंद्र टुडू व उनकी टीम ने इसे लीक से हटकर बनाया है. कोरियोग्राफी कन्हैया हांसदा व माइनो ने की. वहीं, इसकी शूटिंग शहर से सटे नरवा, जादूगोड़ा, सुंदरनगर, हाता समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर की गयी.