भाई-बहन पर जानलेवा हमला

जमशेदपुर: बागबेड़ा डीबी रोड शिव नारायण बस्ती निवासी राजू व उसके भाई विजय ने पड़ोसी विक्की मंडल व उसकी बहन पूनम देवी को जान से मारने का प्रयास किया. दोनों ने विक्की का गला भी दबाया. इससे वह बेहोश हो गया. उसके बाद दानों मौके से फरार हो गये. परिवार के लोगों ने दोनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:27 AM
जमशेदपुर: बागबेड़ा डीबी रोड शिव नारायण बस्ती निवासी राजू व उसके भाई विजय ने पड़ोसी विक्की मंडल व उसकी बहन पूनम देवी को जान से मारने का प्रयास किया. दोनों ने विक्की का गला भी दबाया. इससे वह बेहोश हो गया. उसके बाद दानों मौके से फरार हो गये.
परिवार के लोगों ने दोनों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. घटना सोमवार रात करीब नौ बजे की है. घटना के संबंध में घायल विक्की ने बताया कि वह चक्का ट्रक चलाने का काम करता है. सोमवार को वह मंडी में ट्रक को खड़ी कर स्कूटर से घर वापस जा रहे था. उसी दौरान घर के पास ही राजू ने नशे की हालत में रोका और पैसा की मांग की. पैसे नहीं देने पर उसने गला दबा कर मारने कोशिश किया.
इस दौरान बीच बचाव करने आयी उसकी बहन पूनम देवी को भी दोनों ने पेट पर लात से मार कर जख्मी कर दिया. काफी जोर से गला दबाने पर वह बेहोश हो गया. अस्पताल में इलाज के बाद उसे होश आया. पूनम ने बताया कि इससे पूर्व भी राजू ने दो बार जान से मारने का कोशिश की है. घटना के संबंध में अब तक पुलिस को कोई भी सूचना नहीं दी गई है.