मास्क पहनकर उपचार कर रहे डॉक्टर फोटो मनमोहन 8

– स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क संवाददाता, जमशेदपुर देश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए शहर में डॉक्टरों ने सावधानी बरतना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक जिले में स्वाइन फ्लू के मरीज नहीं मिला है. एमजीएम, सदर सहित जिला के अन्य अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 11:04 PM

– स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क संवाददाता, जमशेदपुर देश में स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए शहर में डॉक्टरों ने सावधानी बरतना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक जिले में स्वाइन फ्लू के मरीज नहीं मिला है. एमजीएम, सदर सहित जिला के अन्य अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ मास्क पहनकर इलाज कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए अस्पतालों में कार्यरत सभी डॉक्टर व कर्मचारियों को मास्क पहनकर कार्य करना अनिवार्य कर दिया है. लोगों को किया जा रहा है जागरूक जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पॉल ने बताया कि लोगों को स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूक किया जा रहा है, इसके लिए शहर में होर्डिंग लगाये जा रहे हैं. वहीं अस्पताल में इलाज कराने आने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्वाइन फ्लू के लक्षण – बुखार होना, तेज ठंड लगना, गला खराब हो जाना, मांसपेशियों में दर्द होना, तेज सिरदर्द होना, खांसी आना, कमजोरी महसूस होनाबचाव के लिए सावधानी – नाक और मुंह पर मास्क पहने, हाथों का साबुन या ऐसे घोल से धोएं, जो वायरस का खात्मा कर दे. आम जगहों पर जरूरत होने पर ही जाएं जिससे संक्र मण न फैले.