बाजार से तीन वर्षीय बालक लापता

प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा में गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में एक तीन वर्षीय बालक लापता हो गया़ लापता बालक का नाम टेटे गोप है, वह प्रखंड के राजगांव का रहने वाला है़ टेटे गोप के पिता गणेश गोप ने बताया कि वह गुरुवार को अपने पुत्र के साथ सोनुवा साप्ताहिक बाजार खरीदारी करने आये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा में गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में एक तीन वर्षीय बालक लापता हो गया़ लापता बालक का नाम टेटे गोप है, वह प्रखंड के राजगांव का रहने वाला है़ टेटे गोप के पिता गणेश गोप ने बताया कि वह गुरुवार को अपने पुत्र के साथ सोनुवा साप्ताहिक बाजार खरीदारी करने आये थे. इस बीच टेटे गोप लापता हो गया़ गणेश गोप ने लापता होने के संबंध में सोनुवा थाना में जानकारी दी है.