बागबेड़ा : मारपीट, छिनतई में टांगी गिरफ्तार

जमशेदपुर. बागबेड़ा पोस्तोनगर में सुशील पात्रो से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने टांगी बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना 27 जनवरी की है. पुलिस के अनुसार सुशील पात्रो एक बर्थडे पार्टी में गया था. इस दौरान किसी बात पर शराब के नशे धुत टांगी बबलू ने शराब की बोतल तोड़कर सुशील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 10:03 PM

जमशेदपुर. बागबेड़ा पोस्तोनगर में सुशील पात्रो से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने टांगी बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना 27 जनवरी की है. पुलिस के अनुसार सुशील पात्रो एक बर्थडे पार्टी में गया था. इस दौरान किसी बात पर शराब के नशे धुत टांगी बबलू ने शराब की बोतल तोड़कर सुशील के सिर पर हमला कर दिया. इससे उसे गंभीर चोटें लगीं. मारपीट के बाद टांगी ने सुशील के गले से चांदी की चेन भी छीन ली.