एक्सएलआरआइ में पीजीडीएम (जीएम) बैच का लीडरशिप टॉक
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबैंकिंग व फाइनांस के क्षेत्र में अच्छे काम के लिए सकारात्मक माहौल होना जरूरी है. यह बातें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य महाप्रबंधक डॉ प्राची ने कहीं. वह मंगलवार को एक्सएलआरआइ के लर्निंग सेंटर में पीजीडीएम (जीएम) बैच के लीडरशिप टॉक के तहत बैंकिंग एंड फाइनांस विषय पर व्याख्यान दे रही […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबैंकिंग व फाइनांस के क्षेत्र में अच्छे काम के लिए सकारात्मक माहौल होना जरूरी है. यह बातें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य महाप्रबंधक डॉ प्राची ने कहीं. वह मंगलवार को एक्सएलआरआइ के लर्निंग सेंटर में पीजीडीएम (जीएम) बैच के लीडरशिप टॉक के तहत बैंकिंग एंड फाइनांस विषय पर व्याख्यान दे रही थीं. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था व विकास में बैंक बेहतर भूमिका निभा रहे हैं. बैंक सोच-समझ कर ऋण (लोन) दें, तो एनपीए को नियंत्रित किया जा सकता है. कई बार बैंक सारी औपचारिकताएं पूरी किये बगैर भी लोन दे देते हैं, ऐसे में वसूली में परेशानी होती है. उन्होंने स्टॉक एक्सचेंज, सिक्योरिटी (प्रतिभूति), मुद्रास्फीति आदि पर भी विस्तृत चर्चा की. डॉ प्राची ने कहा कि अधिक स्वतंत्र केंद्रीयकृत बैंकिंग प्रणाली देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकती है. विकसित देशों में स्टॉक एक्सचेंज की स्थिति मजबूत है. उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति के नियंत्रण में निजी क्षेत्र की भूमिका अहम है.
