लंबित प्रोन्नति बाधित न करे शिक्षा विभाग : अध्यक्ष

सोनुवा. वषार्ें से लंबित प्रोन्नति को बाधित करने का प्रयास नहीं की जाये. यह बात झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रधान ने कही़ उन्होंने कहा कि विभागीय गलती की खामियाजा लाभान्वित होने वाले शिक्षेकों को उठानी पड़ रही है़ इससे उनके कार्य पर असर पड़ रहा है़ शिक्षक प्रोन्नति नहीं मिलने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:03 PM

सोनुवा. वषार्ें से लंबित प्रोन्नति को बाधित करने का प्रयास नहीं की जाये. यह बात झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रधान ने कही़ उन्होंने कहा कि विभागीय गलती की खामियाजा लाभान्वित होने वाले शिक्षेकों को उठानी पड़ रही है़ इससे उनके कार्य पर असर पड़ रहा है़ शिक्षक प्रोन्नति नहीं मिलने से शिक्षक निराश होने के साथ ही काफी आक्रोशित भी हैं़ जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रधान ने शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द प्रोन्नति के मामले को समाधान करने की मांग की है, नहीं तो चरणवध तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी दी है़