पटमदा : गाली देने से मना किया, तो महिला के पेट बोतल घुसेड़ दी ((फोटो : मनमोहन की अभी नहीं आयी है ) दिलीप पोद्दार को समचार दिखा लेंगे
-एमजीएम अस्पताल में भरती, महिला की स्थिति खतरे से बाहरसंवाददाता,जमशेदपुर पटमदा के लावा गांव में गाली देने से मना किया तो गुस्सो में गुरुचरण कुंभकार ने पड़ोस की महिला कल्याणी कुंभकार के पेट में बीयर की बोतल घुसेड़ दी. महिला को एमजीएम अस्पताल लाया गया,जहां उसके पेट से बोतल निकाला गया है. घटना रविवार की […]
-एमजीएम अस्पताल में भरती, महिला की स्थिति खतरे से बाहरसंवाददाता,जमशेदपुर पटमदा के लावा गांव में गाली देने से मना किया तो गुस्सो में गुरुचरण कुंभकार ने पड़ोस की महिला कल्याणी कुंभकार के पेट में बीयर की बोतल घुसेड़ दी. महिला को एमजीएम अस्पताल लाया गया,जहां उसके पेट से बोतल निकाला गया है. घटना रविवार की शाम करीब 5 बजे की है. घटना के संबंध में घायल के परिवार वालों ने बताया कि गुरुचरण कंुभकार ठेला पर देसी शराब बेचता है. रविवार की शाम को उसके ठेला के पास गुरुचरण की बेटी गंगा और षष्ठी खेल रही थी. खेलने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद गुरुचरण षष्ठी को गाली देने लगा. अपने घर के पास गंदी-गंदी गाली देने से जब कल्याणी कुंभकार ने गुरुचरण को मना किया तो गुस्साये गुरुचरण ने बीयर की बोतल फोड़ कर कल्याणी के पेट में घुसेड़ दिया. बोतल से उसके पेट का काफी हिस्सा फट गया. उसे तत्काल गांव के ही एक मारुति वैन पर लाद कर एमजीएम अस्पताल लाया गया. फिलहाल महिला की स्थिति खतरे के बाहर बतायी जा रही है. घटना के बारे में परिवार के लोगों ने पुलिस में सूचना दे दी है.
