जुस्को करायेगी हरहरगुट्टू बड़ा तालाब का जीर्णोद्धार (डीएस-1)

-सांसद, जिप सदस्य व जुस्को के जीएम ने किया तालाब का निरीक्षणजमशेदपुर. हरहरगुट्टू स्थित बड़ा तालाब का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण जुस्को करायेगी. शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो, पार्षद स्वपन कुमार मजूमदार एवं जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने तालाब का निरीक्षण किया. सांसद ने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार होने से बेड़ाढीपा, गुलटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 9:03 PM

-सांसद, जिप सदस्य व जुस्को के जीएम ने किया तालाब का निरीक्षणजमशेदपुर. हरहरगुट्टू स्थित बड़ा तालाब का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण जुस्को करायेगी. शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो, पार्षद स्वपन कुमार मजूमदार एवं जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने तालाब का निरीक्षण किया. सांसद ने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार होने से बेड़ाढीपा, गुलटू झोपड़ी, सोमायझोपड़ी, हरहरगुट्टू क्षेत्र के लोगों को सहूलियत होगी. इस दौरान मुखिया भरत जोरा, कृष्णा पात्रो, सुनील नामता, विनय तिवारी, रंजीत शर्मा, श्यामू प्रसाद, छोटराय मुर्मू आदि उपस्थित थे.