सांसद ने कई स्थानों पर किया ध्वजारोहण
फोटो है एमपी 1जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कई स्थानों पर झंडोतोलन किया. सांसद ने गोविंदपुर स्थित कुशवाहा संघ में झंडोतोलन किया. इसके अलावा नामदा बस्ती के सेवन सार्थी, गोविंदपुर भाजपा कार्यालय, गोलमुरी के कलगीधर स्कूल में भी सांसद ने झंडोतोलन किया. कर्पूरी पार्क में भी तिरंगे को […]
फोटो है एमपी 1जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कई स्थानों पर झंडोतोलन किया. सांसद ने गोविंदपुर स्थित कुशवाहा संघ में झंडोतोलन किया. इसके अलावा नामदा बस्ती के सेवन सार्थी, गोविंदपुर भाजपा कार्यालय, गोलमुरी के कलगीधर स्कूल में भी सांसद ने झंडोतोलन किया. कर्पूरी पार्क में भी तिरंगे को सलामी दी गयी. इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. भाजपा नेता काले ने दिया तिरंगे को सलामी (फोटो है काले 1)66 वें गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने स्कूली बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे ही भविष्य के भाग्य विधाता हैं़ सद्कर्म, विचार, संस्कार, साधना, तपस्या से ही मंजिल मिलेगी़ इसमें घृणा, नफरत, ईर्ष्या, द्वेष, क्रोध की बजाए सहयोग एवं सत्कार की भावना अवश्य हो़ लोकतंत्र व गणतंत्र शब्द से अच्छा शब्द शासन व्यवस्था में कोई नहीं है़ अमरप्रीत सिंह काले साकची गुरुद्वारा कमेटी द्वारा संचालित गुरु नानक मिडिल एवं हाई स्कूल और माडर्न स्कूल में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे़ इसमें प्रधान कुलबीर सिंह, हेडमास्टर हरजीत सिंह, प्रिंसिपल प्रिंसी कौर, कृष्णचंद्र महतो, रंजीत कौर, बेबी अंजली शर्मा, बेबी निशा लायक आदि ने विचार रखे़ सचिव हरविन्दर सिंह मंटू, दलबीर सिंह, गुरुमुख सिंह, प्रितपाल सिंह,सी सत्संग सभा प्रधान बीबी गुरमीत कौर आदि उपस्थित थे.
