दो किस्त फेल, तो एसबीआइ जब्त कर लेगा वाहन
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेकर यदि आपने वाहन खरीदा है और उसकी दो किस्त नहीं चुकायी है तो बैंक वाहन जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. एनपीए एकाउंट के खिलाफ बैंक अभियान चला रहा है. एसबीआइ अधिकारियों ने कहा कि किस्त नहीं चुकानेवाले जब्त छह कॉमर्शियल वाहनों की ऑक्शन […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेकर यदि आपने वाहन खरीदा है और उसकी दो किस्त नहीं चुकायी है तो बैंक वाहन जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा. एनपीए एकाउंट के खिलाफ बैंक अभियान चला रहा है. एसबीआइ अधिकारियों ने कहा कि किस्त नहीं चुकानेवाले जब्त छह कॉमर्शियल वाहनों की ऑक्शन प्रक्रिया 28 जनवरी को दोपहर में टिनप्लेट स्थित दूसरे तल्ला कार्यालय में शुरू की जायेगी. जब्त वाहनों में बस, हाफ डाला माल वाहक वाहन 2011 और 2013 मॉडल के हैं. ऑक्सन मनी के रूप में 25 प्रतिशत रकम पहले जमा कराने और बाकी की रकम बाद में जमा करने के लिए बैंक द्वारा वक्त दिया जायेगा. ऑक्शन के इच्छुक लोग जब्त वाहनों को देखने के लिए संबंधित शाखा से संपर्क कर सकते हैं.———–” एनपीए एकाउंट होते ही बैंक पहले नोटिस जारी करता है, इसके बाद यदि लोन धारक वाहन मालिक बैंक प्रबंधक से मिलकर स्थिति साफ नहीं करता है तो फिर वाहन जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है. बैंक द्वारा किस्त भुगतान की तिथि के पहले और ग्रेस पीरियड तक एसएमएस के माध्यम से अलर्ट जारी किया जाता है. सीबीके सिंह (24 सीबीके सिंह)क्षेत्रिय प्रबंधक एसबीआइ
