बी विजय नाथ ने संभाला सीनियर डीएफएम का पदभार

तसवीरें सीकेपी 20-17 में नये सीनियर डीएफएम बी विजय नाथसीकेपी 20-16 में वित्त प्रबंधक कर्मचारियों के साथसीकेपी 20-15 में अभिनंदन व विदाई समारोह में दोनों वित्त प्रबंधकप्रतिनिधि, चक्रधरपुरचक्रधरपुर मंडल के नये वरीय मंडल वित्त प्रबंधक (सीनियर डीएफएम) बी विजय नाथ ने मंगलवार को पदभार संभाला. इस दौरान श्री नाथ ने कहा कि वित्तीय कार्यों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 11:03 PM

तसवीरें सीकेपी 20-17 में नये सीनियर डीएफएम बी विजय नाथसीकेपी 20-16 में वित्त प्रबंधक कर्मचारियों के साथसीकेपी 20-15 में अभिनंदन व विदाई समारोह में दोनों वित्त प्रबंधकप्रतिनिधि, चक्रधरपुरचक्रधरपुर मंडल के नये वरीय मंडल वित्त प्रबंधक (सीनियर डीएफएम) बी विजय नाथ ने मंगलवार को पदभार संभाला. इस दौरान श्री नाथ ने कहा कि वित्तीय कार्यों का लक्ष्य, उत्कृष्ट एवं दायित्वपूर्ण ढंग से पूरा करना चुनौती है. उन्होंने कर्मचारियों से समय पर वित्त संबंधित कार्यों का निष्पादन करने की उम्मीद जतायी. मालूम रहे कि श्री नाथ गार्डेनरीच (कोलकाता) में सीनियर एएफए के पद पर कार्यरत थे. नये वित्त प्रबंधक का अभिनंदन व पुराने को विदाई रेलवे वित्त विभाग के सभागार में मंगलवार को विदाई सह अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. नये सीनियर डीएफएम बी विजय नाथ का कर्मचारियों ने अभिनंदन किया. वहीं सीनियर डीएफएम एमएम हसन को कर्मचारियों ने विदाई दी. इस दौरान मंडल वित्त प्रबंधक जेएल नस्कर, एडीएफएम हुमीत राय, अबीर मुंशी, केबी सिंह व डीएफएम (कंप्यूटर) एमवीएल मूर्ति ने समारोह में वित्त प्रबंधक एमएम हसन के कार्यों की सराहना की. ज्ञात हो कि सीनियर डीएफएम एमएम हसन का तबादला डिप्टी एफएंडसीओ (कंस्ट्रक्शन) गार्डेनरीच व चक्रधरपुर कर दिया गया है.