हल्दीपोखर में टेंपो पलटने से चार घायल(फोटो : दूबे जी)

संवाददाता,जमशेदपुर टुसू की खरीदारी कर लौटने के क्रम में एक टेंपो पलट गयी. जिससे चार लोग जख्मी हो गये. चारों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल होने वालों में गारसे सरदार, लक्ष्मी सरदार,रानी मांझी व मंगल मांझी शामिल हैं. रानी मांझी, मंगल मांझी को पैर और सिर में चोट आयी है. घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 12:03 AM

संवाददाता,जमशेदपुर टुसू की खरीदारी कर लौटने के क्रम में एक टेंपो पलट गयी. जिससे चार लोग जख्मी हो गये. चारों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल होने वालों में गारसे सरदार, लक्ष्मी सरदार,रानी मांझी व मंगल मांझी शामिल हैं. रानी मांझी, मंगल मांझी को पैर और सिर में चोट आयी है. घायल गारसे सरदार ने बताया कि वह खरीदारी करने हल्दीपोखर बाजार गया था. खरीदारी कर टेंपो से लौट रहा था. इसी दौरान टेंपो एक बाइक से टकरा गयी. इसके बाद टेंपो पलट गयी. पास के लोगों ने सभी घायलों को एमजीएम भेजा. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::युवती ने खायी 35 टेबलेट जमशेदपुर : सीतारामडेरा के केसरी नगर निवासी एक युवती ने आत्महत्या करने की नियत से 35 टेबलेट खा ली. स्थिति बिगड़ने पर उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. उसे भरती कर इलाज किया जा रहा है.