जादूगोड़ा बिजली चोरी में दो के पर जुर्माना

फोटो जादू-1- छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस बल व एसडीओ। जादूगोड़ा. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तिलाइटंाड़ में बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाना शुरू किया. अभियान में एसडीओ अमित खालको, कर्मचारी रामजी सिंह, कंचन कुमार, नागेशवर कुमार, प्रधान कुमार और जादूगोड़ा पुलिस बल शामिल थे. एसडीओ ने तिलाइटांड़ के विभिन्न घरों में छापमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 PM

फोटो जादू-1- छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस बल व एसडीओ। जादूगोड़ा. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तिलाइटंाड़ में बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाना शुरू किया. अभियान में एसडीओ अमित खालको, कर्मचारी रामजी सिंह, कंचन कुमार, नागेशवर कुमार, प्रधान कुमार और जादूगोड़ा पुलिस बल शामिल थे. एसडीओ ने तिलाइटांड़ के विभिन्न घरों में छापमारी की. इसमें दो लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया. चोरी की बिजली लेने वालों में नील सिंह हांसदा के ऊपर आठ हजार रुपये और जगदीश सोरेन के ऊपर 2000 रुपये का जुर्माना करते हुए थाना में मामला दर्ज कराया गया है.