फैशन एप्स : ट्रांसपेरेंट टॉप
गर्ल्स का भा रहीं ट्रांसपेरेंट टॉपफैशन के दृष्टिकोण से खासकर लड़कियों के लिए सर्दी का मौसम काफी अच्छा माना जाता है. इस मौसम में बाजार में कई ड्रेस उपलब्ध रहते हैं. अपर वीयर में गर्ल्स को टॉप काफी पसंद आता है. वैसे तो मार्केट में इन दिनों टॉप की कई वेरायटी मिल रहे हैं, इसमें […]
गर्ल्स का भा रहीं ट्रांसपेरेंट टॉपफैशन के दृष्टिकोण से खासकर लड़कियों के लिए सर्दी का मौसम काफी अच्छा माना जाता है. इस मौसम में बाजार में कई ड्रेस उपलब्ध रहते हैं. अपर वीयर में गर्ल्स को टॉप काफी पसंद आता है. वैसे तो मार्केट में इन दिनों टॉप की कई वेरायटी मिल रहे हैं, इसमें सबसे ज्यादा डिमांड है ट्रांसपेरेंट टॉप की. होजरी फैब्रिक से बना यह आउटफिट पार्सियली ट्रांसपेरेंट होता है. ऐसे में अगर इस आउट फिट के साथ आप कोई दूसरा टॉप भी मैच करें तो ये ड्यूअल लुक देता है. लाइट फैब्रिक का बना होने के चलते इस आउटफिट को किसी भी मौसम में पहना जा सकता है. इस आउटफिट को आप किसी भी तरीके की बॉटम ड्रेस के साथ मैच कर सकते हैं. सबसे खास बात तो ये है कि इस ड्रेस के साथ आप कई तरह के प्रैक्टिकल कर सकती हैं और नये तरह का और अपने मनमाफिक का फैशन इजाद कर सकती हैं. प्राइस – 650 रुपये खासियत – होजरी फैब्रिक, लाइट फैब्रिक, पार्सियल ट्रांसपेरेंट, हर मौसम में पहनने योग्य, स्टाइलिश
