धरा रह गया आदेश, नहीं हुई फोटोग्राफी

आधार बनाने को लेकर बिरकेला में आक्रोश प्रतिनिधि, बड़बिलआधार कार्ड के लिए फोटोग्राफी का काम बिरकेला ग्राम पंचायत में नहीं हो सका. कार्ड के लिए फोटो खिचाने को बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां पहुंचे थे. इसके लिए बड़बिल तहसीलदार की ओर से नोटिस दी गयी थी. इसमें 10 जनवरी से 12 तक हर पंचायत भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:03 PM

आधार बनाने को लेकर बिरकेला में आक्रोश प्रतिनिधि, बड़बिलआधार कार्ड के लिए फोटोग्राफी का काम बिरकेला ग्राम पंचायत में नहीं हो सका. कार्ड के लिए फोटो खिचाने को बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां पहुंचे थे. इसके लिए बड़बिल तहसीलदार की ओर से नोटिस दी गयी थी. इसमें 10 जनवरी से 12 तक हर पंचायत भवन में आधार कार्ड बनाने की सूचना दी गयी थी. शनिवार जब बिरकेला ग्राम पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग पंचायत भवन में पहुंचे तो पता चला की फोटो ग्राफर बिरकेला जीपी में पहुंचे ही नहीं. लगभग 4 घंटे के इंतजार के बाद लोग लौट गये. लोगों को बताया गया था कि देवझर में 12 को समाप्ति के बाद आधार कार्ड कर्मी बिरकेला जीपी में आयेंगे. दूसरी तरफ देवझर जीपी में कंप्यूटर खराब हो गया तो मुर्गाबेडा गांव के लोगो का नाम बोलानी की लिस्ट में दिखा. इन सब से नाराज लोग हर ग्राम पंचायत के हर वार्ड में आधार कार्ड बनाने के लिए बूथ की मांग कर रहे है. फोटो :-10 बडिबल -1 बिरकेला ग्राम पंचायत भवन के बाहर में आधार कार्ड कर्मियों के इंतिजार में ग्रामीण