Jamshedpur News : टाटा स्टील चैरिटेबल ट्रस्ट से 27 गरीबों को मिलेगी इलाज के लिए आर्थिक मदद

Jamshedpur News : टाटा स्टील चैरिटेबल ट्रस्ट से 27 गरीबों को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग करने का निर्णय मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया.

By RAJESH SINGH | August 20, 2025 12:07 AM

Jamshedpur News :

टाटा स्टील चैरिटेबल ट्रस्ट से 27 गरीबों को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग करने का निर्णय मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया. ऑनलाइन हुई बैठक में इलाज में आर्थिक सहायता के लिए आये 27 लोगों के आवेदन पर विचार किया गया. इनके बीच 8 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि बांटी जायेगी. बैठक में प्रबंधन की ओर से टाटा स्टील के वीपी एचआरएम अतरई सान्याल, सीएचआरओ इंडिया मैन्युफैक्चरिंग जुबिन पालिया, संदीप भट्टाचार्य और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह शामिल थे.

24 को टाटा वर्कर्स यूनियन के 12 कमेटी मेंबर जायेंगे नोएडा

जमशेदपुर.

टाटा वर्कर्स यूनियन के 12 कमेटी मेंबर नोएडा जा रहे हैं. सभी कमेटी मेंबर 24 को जमशेदपुर से रवाना होंगे. नोएडा में वीवी. गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान में 25 से 29 अगस्त तक नेतृत्व विकास कार्यक्रम में शामिल होंगे.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मंत्री रामदास को यूनियन ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर मंगलवार को टाटा वर्कर्स यूनियन परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान दोनों दिवंगत नेताओं के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. शोकसभा में यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, महामंत्री सतीश सिंह, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, संजीव तिवारी, श्याम बाबू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है