हो समाज की पदयात्रा 26 से
कोल समुदाय में युवा शैक्षणिक जागरूकता के लिए डुमरिया से सिरिंगसिया तक होगी पदयात्रा फोटो डीएस 1जमशेदपुर. कोल्हान में कोल समुदाय के बीच शैक्षणिक जागरूकता के लिए हो समाज पदयात्रा करेगा. हो समाज डुमरिया से सिरिंगसिया तक पदयात्रा कर लोगों की जन चेतना जगाने का काम करेगा. पदयात्रा का शुभारंभ डुमरिया में 26 जनवरी को […]
कोल समुदाय में युवा शैक्षणिक जागरूकता के लिए डुमरिया से सिरिंगसिया तक होगी पदयात्रा फोटो डीएस 1जमशेदपुर. कोल्हान में कोल समुदाय के बीच शैक्षणिक जागरूकता के लिए हो समाज पदयात्रा करेगा. हो समाज डुमरिया से सिरिंगसिया तक पदयात्रा कर लोगों की जन चेतना जगाने का काम करेगा. पदयात्रा का शुभारंभ डुमरिया में 26 जनवरी को किया जायेगा. इस पदयात्रा में हो समाज के 17 युवा शामिल होंगे. इस पदयात्रा का आयोजन सीएनटी एक्ट अनुपालन समिति एदेलझोपड़ी एवं दुपुब हुदा की अगुवाई में होगा. दुपुब हुदा के लिटा बानसिंह ने बताया कि 2 फरवरी को कोल विद्रोह की 195वीं वर्षगांठ मनायी जायेगी. हो समाज के युवा शैक्षणिक विकास के मुद्दे को लेकर आठ दिवसीय पदयात्रा कर 2 फरवरी को सिरिंगसिया पहंुचेेंगे. बुधवार को पदयात्रा की तैयारी के लिए बागबेड़ा एदेलझोपड़ी में एक बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में डोबरो पूरती, रिक्की बानरा, अनिल हाइबुरु, सुनील हेंब्रम, गंगाराम मुंडारी, बहादुर सावैयां, काश्राय कुदादा व अन्य उपस्थित थे.
