को-ऑपरेटिव ग्राउंड में जुटेंगे राज्य भर के 700 कैडेट

कॉलेज कैंपस में एनसीसी का राज्यस्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण संयुक्त शिविर 12 सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज में राज्य भर के एनसीसी कैडेट जुटेंगे. कॉलेज ग्राउंड में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से राज्यस्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण संयुक्त शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर 12 जनवरी को आरंभ हो रहा है, जो 21 जनवरी तक चलेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:03 PM

कॉलेज कैंपस में एनसीसी का राज्यस्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण संयुक्त शिविर 12 सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज में राज्य भर के एनसीसी कैडेट जुटेंगे. कॉलेज ग्राउंड में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से राज्यस्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण संयुक्त शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर 12 जनवरी को आरंभ हो रहा है, जो 21 जनवरी तक चलेगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके दास ने बताया कि कैंप में 550 छात्र और 150 छात्राएं कैडेट शामिल हो रही हैं. इसके अलावा 50 प्रशिक्षक भी शामिल होंगे. शिविर के दौरान ए सर्टिफिकेट की परीक्षा भी होगी. डॉ दास ने बताया कि कैडेट्स व प्रशिक्षकों के रहने आदि के लिए भी स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है.