टॉपर टिप्स- एवीएल माधुरी
नाम- एवीएल माधुरीमार्क्स (दसवीं) – 85 फीसदी रैंक- क्लास टॉपर स्कूल – एडीएलएस सनशाइन स्कूल माता-पिता – ए रमा व ए राजेन्द्र कुमार प्री बोर्ड एग्जाम पर फोकस करें मैंने एडीएलएस सनशाइन स्कूल से दसवीं की पढ़ाई पूरी की. मुझे दसवीं बोर्ड परीक्षा में 85 परसेंट मार्क्स आये. मैंने क्लास में टॉप किया. अभी मैं […]
नाम- एवीएल माधुरीमार्क्स (दसवीं) – 85 फीसदी रैंक- क्लास टॉपर स्कूल – एडीएलएस सनशाइन स्कूल माता-पिता – ए रमा व ए राजेन्द्र कुमार प्री बोर्ड एग्जाम पर फोकस करें मैंने एडीएलएस सनशाइन स्कूल से दसवीं की पढ़ाई पूरी की. मुझे दसवीं बोर्ड परीक्षा में 85 परसेंट मार्क्स आये. मैंने क्लास में टॉप किया. अभी मैं 11वीं में कॉमर्स की पढ़ायी कर रही हूं. मैं बोर्ड परीक्षा में अच्छा मार्क्स लाने के लिए प्री बोर्ड परीक्षा पर फोकस किया. इसके लिए खूब मेहनत की. मैंने प्लानिंग की थी कि अगर प्री बोर्ड की तैयारी अच्छी हो जायेगी और इसमें अच्छे मार्क्स आयेंगे तो फाइनल एग्जाम में भी अच्छे अंक मिलेंगे. मैंने इसी हिसाब से पढ़ायी की. इसके लिए क्लास में पढ़ाये जाने वाले हर पाठ को ध्यान से पढ़ती थी और घर पर इसका रिवाइज भी करती थी. कॉमर्स और इकॉनमिक्स मेरा फेवरेट सब्जेक्ट था. ये स्कोरिंग सब्जेक्ट होते हैं. इसे पर मैंने फोकस किया. साथ ही कमजोर विषयों पर भी काफी मेहनत की. मेरे हिसाब से इस तरह से तैयारी करने से जरूर अच्छे अंक आयेंगे.
