जुबिली पार्क में मिसेज केएमपीएम हाइ स्कूल के पूर्व छात्रों का रीयूनियन कार्यक्रम (फोटो : 26 केएमपीएम स्कूल-1, 2, 3, 4 व 5)

याद किये बीते दिन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम हाइ स्कूल के 1986 बैच के छात्र शुक्रवार को जुबिली पार्क की नर्सरी में मिले. सभी ओडि़या सेक्शन के छात्र थे, जिनके द्वारा यहां रीयूनियन का आयोजन किया गया. इसमें सभी पूर्व छात्र सपरिवार शामिल हुए. 28 वर्ष पूर्व स्कूल के दिन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:04 PM

याद किये बीते दिन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम हाइ स्कूल के 1986 बैच के छात्र शुक्रवार को जुबिली पार्क की नर्सरी में मिले. सभी ओडि़या सेक्शन के छात्र थे, जिनके द्वारा यहां रीयूनियन का आयोजन किया गया. इसमें सभी पूर्व छात्र सपरिवार शामिल हुए. 28 वर्ष पूर्व स्कूल के दिन व बचपन की यादों को ताजा किया. शहीद साथी को दी श्रद्धांजलि इस बीच शहीद जयदेव बस्तिया की याद ने सभी की आंखें नम कर दी. स्व जयदेव बस्तिया बीएसएफ में थे और देश के लिए शहीद हुए. सभी ने शहीद जयदेव बस्तिया को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद विभिन्न गेम व वनभोज का आनंद लिया.बचपन के मित्र असली साथीकार्यक्रम में बचपन के दिनों को याद करते हुए सभी ने कहा कि तनावपूर्ण जीवन में बचपन के मित्र ही असली साथी हैं. कहा गया कि हर साल यह कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें हैदराबाद से मिहिर महाराणा, सचिकांत महापात्रा, वर्मा से कल्याण पटनायक, बेहरामपुर से पंकज साहू, दिल्ली से सत्यव्रत सतपथी, शहर से मकसूद खान, सौम्यकांत दास, असीम कवि, प्रशांत महापात्रा, मनोज त्रिपाठी, शरत खूंटिया, संजय मल्लिक, सरोज मल्लिक, सुधाकर साहू व अन्य सपरिवार शामिल हुए.