बच्चों ने मनाया क्रिसमस, नवनवर्ष का स्वागत (फोटो : 24 गोविंद विद्यालय-1, 2 व 3)
गोविंद विद्यालय में क्रिसमस सह नववर्ष स्वागत समारोह आयोजित- त्याग, प्रेम, क्षमा व शांति से हर दिन को नववर्ष व प्रेरणादायी बना सकते हैं : डॉ बीडी शर्मावरीय संवाददाता, जमशेदपुरतामोलिया स्थित गोविन्द विद्यालय में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग के साथ ही नववर्ष का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को लेकर बच्चों का काफी उत्साह था. इस […]
गोविंद विद्यालय में क्रिसमस सह नववर्ष स्वागत समारोह आयोजित- त्याग, प्रेम, क्षमा व शांति से हर दिन को नववर्ष व प्रेरणादायी बना सकते हैं : डॉ बीडी शर्मावरीय संवाददाता, जमशेदपुरतामोलिया स्थित गोविन्द विद्यालय में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग के साथ ही नववर्ष का स्वागत किया गया. कार्यक्रम को लेकर बच्चों का काफी उत्साह था. इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ मस्ती भी की. छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक गीत-संगीत प्रस्तुत कर शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी झूमने पर विवश कर दिया. इससे पूर्व विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ बीडी शर्मा ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की. छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि ईसा मसीह के त्याग, प्रेम, क्षमा और शांति के आदर्शों को अपनाकर जीवन को बहुत ही सरल और सफल बनाया जा सकता है. इससे हर दिन नववर्ष की तरह ही नया और प्रेरणादायी बन सकता है. कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सुनिता सिन्हा, एडमिनिस्ट्रेटर कृष्णा मोदक, उप प्रधानाचार्या मौली मजूमदार, सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए. संचालन शिक्षिका नौशाद रजिया ने किया.
