बच्चों ने नृत्य प्रतिभा से लूटी वाहवाही – फोटो हैरी की
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में नृत्य कला केंद्र की ओर से गुरुवार को वार्षिक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र के छात्र-छात्राओंं ने अपनी प्रतिभा से जम कर वाह-वाही बटोरी. संस्था के संस्थापक सदस्य सह सांस्कृतिक प्रेमी स्व. सतवंत सिंह पप्पू को नृत्य-गीत व संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में नृत्य कला केंद्र की ओर से गुरुवार को वार्षिक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र के छात्र-छात्राओंं ने अपनी प्रतिभा से जम कर वाह-वाही बटोरी. संस्था के संस्थापक सदस्य सह सांस्कृतिक प्रेमी स्व. सतवंत सिंह पप्पू को नृत्य-गीत व संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. छात्र-छात्राओं ने वेस्टर्न, कथक व पंजाबी भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के अनिल उरांव एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में बेहतर कैरियर है. पढ़ाई हो या कला संस्कृति, हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत जरूरी है. नृत्य कला केंद्र के निदेशक मनदीप सिंह ने कहा कि कार्यक्र म का उद्देश्य बच्चों को मंच उपलब्ध कराना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा प्रसाद, विश्वजीत, सतपाल सिंह, अभिताभ दत्ता, पिंकी मुखर्जी, जाहिद, पंकज घोषाल एवं तन्मय समेत अन्य लोगों ने योगदान दिया.
