सोनारी : बाइक सवार ने युवक से रुपये व मोबाइल छीना
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी नॉर्थ लेआउट ग्वाला बस्ती के पास बीच सड़क में पैदल जा रहे व्यक्ति से दो बाइक सवार युवकों ने मोबाइल व चार हजार रुपये की छिनतई कर ली. छिनतई के बाद बाइक सवार युवक कदमा की तरफ निकल भागे. सूचना मिलने पर सोनारी पुलिस युवकों की तलाश में कदमा पहुंची और कई […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी नॉर्थ लेआउट ग्वाला बस्ती के पास बीच सड़क में पैदल जा रहे व्यक्ति से दो बाइक सवार युवकों ने मोबाइल व चार हजार रुपये की छिनतई कर ली. छिनतई के बाद बाइक सवार युवक कदमा की तरफ निकल भागे. सूचना मिलने पर सोनारी पुलिस युवकों की तलाश में कदमा पहुंची और कई जगहों पर घेराबंदी कर छापामारी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. घटना रविवार की रात साढ़े सात बजे की है. पुलिस के मुताबिक सोनारी ग्वाला बस्ती में एक व्यक्ति मोबाइल फोन पर बात करते पैदल जा रहा था. पीछे से पैशन प्रो पर सवार दो युवक पहुंचे. बाइक के पीछे बैठे युवक ने मोबाइल फोन छीनने के लिए छपट्टा मारा. इस बीच पैदल जा रहा व्यक्ति जमीन पर गिर गया. इसके बाद छपट्टा मारने वाले युवक ने मोबाइल फोन तथा पैंट की पॉकिट से पर्स छीनकर फरार हो गया. पर्स में चार हजार रुपये थे. व्यक्ति ने शोर मचाया, जिससे लोग जुटे और सूचना पुलिस को दी. पुलिस नाम नहीं बता रही है, बाद में पूछकर जोड़ देंगे
