कदमा के युवक ने की 20 लाख की हेराफेरी (फोटो : मनमोहन -4)

संवाददाता,जमशेदपुर छत्तीसगढ़ से शहर आयी पुलिस टीम ने छापामारी कर कदमा रानीकूदर निवासी सोहिल जयसानी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर (इनोवा से) रवाना हो गयी. सोहिल पर रायपुर जिला के बरसिवा थाना में 20 लाख रुपये की हेराफेरी का मामला दर्ज है. सोहिल नोवामंुडी से लेकर रायपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

संवाददाता,जमशेदपुर छत्तीसगढ़ से शहर आयी पुलिस टीम ने छापामारी कर कदमा रानीकूदर निवासी सोहिल जयसानी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर (इनोवा से) रवाना हो गयी. सोहिल पर रायपुर जिला के बरसिवा थाना में 20 लाख रुपये की हेराफेरी का मामला दर्ज है. सोहिल नोवामंुडी से लेकर रायपुर तक आयरन ओर का काम करता है. आयरन ओर भेजने में गड़बड़ी का है आरोपछत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक सोहिल जयसानी पर रायपुर जिला के बरसिवा थाना में कांड संख्या 243/13 के तहत केस दर्ज किया गया था. उस पर बैंक से पैसा ट्रांसफर करने के दौरान 20 लाख रुपये की गड़बड़ी करने का आरोप है. सोहिल नोवामंुडी से रायपुर तक आयरन ओर का काम करता है. रायपुर में आयरन ओर भेजने के क्रम में उसने पैसे के लेन-देन में गड़बड़ी की थी. पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही थी. इसी सिलसिले में शनिवार की रात पुलिस टीम शहर पहुंची थी. कई जगहों पर की छापामारी सोहिल की गिरफ्तारी के बाद रविवार को उसका एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया गया. उसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस उसको साथ लेकर कई जगहों पर छापामारी की और गबन मामले में जानकारी ली. सोहिल ने पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम भी बताये हैं.