पटमदा : बीपीएल व अंत्योदय के लाभुकों को मिलेगा साड़ी,धोती, लुंगी

जुलाई से दिसंबर तक का छह पॉकेट आयोडिन नमक एक साथ मिलेगा.पटमदा . पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के बीपीएल, अंत्योदय एवं अतिरिक्त बीपीएल परिवार के लाभुकों के बीच वितरण होने वाली साड़ी, लुंगी ब्लॉक में पहुंच चुकी है. सिर्फ धोती का आना बाकी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामचंद्र पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:02 PM

जुलाई से दिसंबर तक का छह पॉकेट आयोडिन नमक एक साथ मिलेगा.पटमदा . पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के बीपीएल, अंत्योदय एवं अतिरिक्त बीपीएल परिवार के लाभुकों के बीच वितरण होने वाली साड़ी, लुंगी ब्लॉक में पहुंच चुकी है. सिर्फ धोती का आना बाकी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने कहा कि पटमदा व बोड़ाम प्रखंड में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाली वैसे परिवारों के बुजुर्ग लाभुकों के बीच संबंधित डीलर के माध्यम से साड़ी, लुंगी व धोती का वितरण किया जायेगा. सरकार द्वारा पटमदा व बोड़ाम के लिए 30,361 साड़ी, 12,144 लुंगी प्राप्त हो चुका है. सिर्फ 18,217 धोती आना बाकी है. धोती, साड़ी व लुंगी का लाभ प्रत्येक परिवार के दो व्यस्क सदस्य को चिह्नित कर दिया जायेगा. वहीं दूसरी और जुलाई माह से दिसंबर माह तक का आयोडिन नमक भी कार्डधारियों को एक साथ दिया जायेगा. एमओ द्वारा नमक क्षेत्र के संबंधित डीलरों को उपलब्ध करा दिया गया है. लाभुकों को प्रतिमाह एक पॉकेट के हिसाब से छह पॉकेट नमक दिया जायेगा.