वन मैन कमीशन की रिपोर्ट जल्द करें पेश, 1984 के सिख दंगा मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया निर्देश

1984 के सिख दंगा मामले में सतनाम सिंह की याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को वन मैन कमीशन की रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.

By Guru Swarup Mishra | February 26, 2025 5:05 AM

जमशेदपुर-दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद झारखंड के दंगा पीड़ितों में भी न्याय की उम्मीद जगी है. मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट में 1984 के सिख दंगे से संबंधित याचिका पर सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता सतनाम सिंह गंभीर द्वारा दायर याचिका में सिख दंगा पीड़ितों को मुआवजा दिलाने और केस की निगरानी करने की मांग की गयी थी. न्यायाधीश ने वन मैन कमीशन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया और राज्य सरकार से पूछा कि यह रिपोर्ट कब तक पेश की जाएगी?

वन मैन कमीशन की रिपोर्ट जल्द सौंपने का निर्देश


झारखंड हाईकोर्ट ने वन मैन कमीशन की रिपोर्ट जल्द सौंपने का निर्देश दिया, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कितने पीड़ितों को मुआवजा मिला और कितने शेष हैं. पूर्व सुनवाई में राज्य सरकार ने बताया था कि 41 पीड़ितों में से 39 को मुआवजा मिल चुका है. आयोग द्वारा सिख दंगा पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए रांची, रामगढ़, बोकारो, पलामू जिलों में निर्देश जारी किए गए थे. अगली सुनवाई 8 अप्रैल को होगी.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव को लगाया गया उबटन, आज निकलेगी बारात

ये भी पढ़ें: Crime News: देवघर में चार्जर केबल से पैर बांधकर और दुपट्टे से गला दबाकर महिला की हत्या, वारदात के बाद ससुरालवाले फरार

ये भी पढ़ें: Success Story: रेशम की खेती से चमकी महिला किसान की किस्मत, लखपति बिलासी सोय मुर्मू कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचीं?

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी दो वक्त रोटी के लिए थीं मोहताज, खेतीबाड़ी की इस तकनीक से बदली किस्मत, शीला उरांव की कमाई पर नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी एक-एक रुपए के लिए थीं मोहताज, मजदूरी से करने लगीं कारोबार, उद्यमी रीना देवी ऐसे बन गयीं लखपति

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी चूल्हा-चौका संभालती थीं प्रीति देवी, आज हैं लखपति, कैसे बदली जिंदगी?