फैशन एप्स – कार्डिगन लुक जैकेट

हल्की ठंड के लिए परफेक्ट कार्डिगन लुक जैकेट इस समय मौसम के अनुकूल दिन में हाफ स्वेटर पहनना अच्छा लगता है लेकिन यह फैशन थोड़ा पुराना हो चुका है. अब फैशन कुछ नया मांगता है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो इस बार मार्केट में आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प उपलब्ध है. यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 2:02 AM

हल्की ठंड के लिए परफेक्ट कार्डिगन लुक जैकेट इस समय मौसम के अनुकूल दिन में हाफ स्वेटर पहनना अच्छा लगता है लेकिन यह फैशन थोड़ा पुराना हो चुका है. अब फैशन कुछ नया मांगता है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो इस बार मार्केट में आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प उपलब्ध है. यह है कार्डिगन लुक जैकेट. यह है तो एक तरह का स्लीवलेस स्वेटर लेकिन ये आम हाफ स्वेटर्स से काफी इतर है. इसमें एक सेंट्रल चेन दी गयी है जो इसे जैकेट का लुक देती है. सबसे खास बात तो ये है कि इसे आप शर्ट और टीशर्ट दोनों के साथ पहन सकते हैं. इन दिनों इस अपेरेल का फैशन बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेताओं द्वारा काफी ज्यादा फॉलो किया जा रहा है. अब मेट्रोपॉलिटन सिटीज के बाद शहर के युवाओं को भी इस फैशन ने अपना दीवाना बना लिया है.प्राइस – 850 रुपये से शुरू खासियत – स्वेटर कम जैकेट, सेंट्रल चेन, शर्ट और टी शर्ट दोनों के साथ मैचेबल