लोयोला, कान्वेंट, को ऑपरेटिव से सामग्री लेकर रवाना होंगे मतदानकर्मी
वरीय संवाददाता: जमशेदपुरमतदान के लिए सामग्री लेकर रवाना होने के लिए जिला प्रशासन ने स्थान तय कर दिया है. पोटका, घाटशिला एवं बहरागोड़ा के पीठासीन पदाधिकारी को ढाई हजार रुपये और पोलिंग पार्टी 1,2,3 को दो हजार रुपये तथा जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम के पीठासीन पदाधिकारी को 2 हजार रुपये एवं पोलिंग पार्टी, 1,2,3 […]
वरीय संवाददाता: जमशेदपुरमतदान के लिए सामग्री लेकर रवाना होने के लिए जिला प्रशासन ने स्थान तय कर दिया है. पोटका, घाटशिला एवं बहरागोड़ा के पीठासीन पदाधिकारी को ढाई हजार रुपये और पोलिंग पार्टी 1,2,3 को दो हजार रुपये तथा जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम के पीठासीन पदाधिकारी को 2 हजार रुपये एवं पोलिंग पार्टी, 1,2,3 एवं वीवीपेट के अतिरिक्त पोलिंग ऑफिसर को 16 सौ रुपये दिये जायेंगे.मतदानकर्मियों को खाने के सामान के स्थान पर नगद रुपये दिये जायेंगे. तय तीन केंद्रों से छह विधान सभा के मतदानकर्मी बूथ मंे ड्यूटी का नियुक्ति पत्र, मतदान सामग्री, इवीएम लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे.——————-30 नवंबर को रवाना होंगे तीन विधान सभा के कर्मीविधान सभा- तय केंद्रबहरागोड़ा- को ऑपरेटिव कॉलेजघाटशिला-कान्वेंट स्कूलपोटका- लोयोला स्कूल——————–1 दिसंबरजुगसलाई- लोयोला स्कूलजमशेदपुर पूर्वी- को ऑपरेटिव कॉलेजजमशेदपुर पश्चिम- कान्वेंट स्कूल
