फुटबॉल प्रतियोगिता में दामकोम सोनापुस बना विजेता

फोटोआरजेएन 3 – मंचासीन अतिथि.प्रतिनिधि, राजनगरएनएमडीएस ब्वायज क्लब नीमडीह की ओर से रास पूर्णिमा के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया. जिसमें दामकोम सोनापुस बी विजेता एवं एडी तांतनगर उप विजेता रहा. तृतीय पुरस्कार दामकोम सोनापुस ए एवं चतुर्थ कौआ बिरयानी पांच रुपये झाकास टीम इलीगाड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 11:02 PM

फोटोआरजेएन 3 – मंचासीन अतिथि.प्रतिनिधि, राजनगरएनएमडीएस ब्वायज क्लब नीमडीह की ओर से रास पूर्णिमा के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 40 टीमों ने भाग लिया. जिसमें दामकोम सोनापुस बी विजेता एवं एडी तांतनगर उप विजेता रहा. तृतीय पुरस्कार दामकोम सोनापुस ए एवं चतुर्थ कौआ बिरयानी पांच रुपये झाकास टीम इलीगाड़ा रही. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री गणेश माहली उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल में भी खिलाड़ी अपना भविष्य संवार सकते हैं. उन्हें सिर्फ एक मंच की आवश्यकता है. वहीं मंच खिलाडि़यों का भविष्य व दिशा-दशा तय करेगा. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि हरे कृष्णा प्रधान, मेघराय मार्डी, मनसा मुर्मू, भाजपा युवा अध्यक्ष प्रमोद महतो, एनएमडीएस ब्वायज क्लब के अध्यक्ष कार्तिक महतो, सचिव विष्णु पद महतो, विद्युत महतो, बाबूराम गागराई आदि उपस्थित थे.