आचार संहिता में फंसी मानगो जलापूर्ति योजना

वरीय संवाददाता जमशेदपुरविधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ लगे आदर्श आचार संहिता के कारण मानगो जलापूर्ति में छूटी हुई बस्ती में पाइप लाइन बिछाने का काम रूक गया है. पिछले दिनों झारखंड सरकार कैबिनेट से मानगो जलापूर्ति के प्रथम चरण में छूटी हुई बस्तियों में पाइप लाइन बिछाने के लिए 16 करोड़ से अधिक राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता जमशेदपुरविधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ लगे आदर्श आचार संहिता के कारण मानगो जलापूर्ति में छूटी हुई बस्ती में पाइप लाइन बिछाने का काम रूक गया है. पिछले दिनों झारखंड सरकार कैबिनेट से मानगो जलापूर्ति के प्रथम चरण में छूटी हुई बस्तियों में पाइप लाइन बिछाने के लिए 16 करोड़ से अधिक राशि खर्च करने की तकनीकी स्वीकृति दी थी. इसके अलावा 22 करोड़ से अधिक राशि जल संयोजन मद में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने दिया था. इस योजना के लिए सरकार के स्तर पर प्रशासनिक स्वीकृति दिया जाना बाकी था…..और कौन-कौन सी योजनाएं लटकीआदर्श आचार संहिता के कारण बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का काम, छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का काम, पटमदा प्रखंड जलापूर्ति के लिए सर्वे और योजना के कार्यान्वयन का काम, बोड़ाम प्रखंड में जलापूर्ति के लिए सर्वे और योजना के कार्यान्वयन का काम, पीताजुड़ी जलापूर्ति योजना का काम, मौदा जलापूर्ति योजना का काम, नये चापाकल लगाने का काम आदि.वर्सनआदर्श आचार संहिता लगने से मानगो जलापूर्ति में छूटे हुए बस्तियों में पाइप लाइन बिछाने का काम रूक गया है. चुनाव के बाद ही काम शुरू हो पायेगा. -एन इमाम, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर.