जमशेदपुर : कार दुर्घटना में चास के होटल मालिक की मौत पत्नी ने कहा-साजिश रचकर कराई गयी हत्या

जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के पाइचाडीह गांव के समीप रविवार को कार और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में बोकारो चास निवासी होटल मालिक सिद्धार्थ सिंह उर्फ अोम प्रकाश (42) की मौत हो गयी. पिकअप (जेएच05बीभी-3998) की टक्कर से कार (जेएच09एअार-3618) के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने सिद्धार्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2019 8:14 AM

जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के पाइचाडीह गांव के समीप रविवार को कार और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में बोकारो चास निवासी होटल मालिक सिद्धार्थ सिंह उर्फ अोम प्रकाश (42) की मौत हो गयी. पिकअप (जेएच05बीभी-3998) की टक्कर से कार (जेएच09एअार-3618) के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने सिद्धार्थ की पहचान उनके पर्स से मिले आधार कार्ड से की. वह बोकारो के चास थाना क्षेत्र के तारानगर नवजीवन विद्यालय के पास रहने वाले थे.

पुलिस ने सिद्धार्थ की पत्नी गुड्डी देवी के वाट्सएप पर फोटो भेजकर उनकी पहचान करायी. सिद्धार्थ सिंह को दो बेटे हैं. हालांकि पत्नी ने पति की मौत दुर्घटना में नहीं बल्कि साजिश रचकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही सिद्धार्थ के परिवार के सदस्य बोकारो से जमशेदपुर के लिए निकल चुके हैं. पटमदा पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल भेजा जिसे शीतगृह में रख दिया गया है.

दुर्घटना के बाद पिकअप वैन के चालक और खलासी फरार हो गये. घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र की है. बोड़ाम पुलिस ने कार और पिकअप को जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार पिकअप वैन पर लाह (चुड़ी बनाने की सामग्री) लोड थी. पिकअप वैन पश्चिम बंगाल के बलरामपुर से जमशेदपुर की ओर अा रहा था. कार से टक्कर के बाद पिकअप पलट गया और कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

कार से मिला एक दर्जन एटीएम और एक स्वाइप मशीन, मोबाइल गायब : पटमदा थाना के सब इंस्पेक्टर धीरंजन कुमार ने बताया कि कार में मृतक के पास से 10-12 एटीएम कार्ड और स्वाइप मशीन बरामद की गयी है.

हालांकि मृतक का मोबाइल नहीं मिला है. पत्नी गुड्डी देवी ने बताया कि पति चास के चंदन, मौलवी व दो अन्य के साथ सुबह जमशेदपुर को निकले थे. उन्हें एक प्रोपर्टी डीलर से मिलना था. हालांकि घटना स्थल से मृतक के शव के अलावा कोई नहीं मिला है. पुलिस यह मान कर चल रही है कि मृतक के साथी जमशेदपुर में ही रुक गये होंगे या मौके से भाग गये होंगे.