जमशेदपुर : ठेकाकर्मी की मौत के बाद 12 घंटे जाम रहा गेट, 14 लाख मुआवजा व नौकरी पर बनी सहमति

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित न्युवोको (पूर्व में लाफार्ज) कंपनी के प्लांट में ठेका कर्मचारी राजेश तिवारी (40) की मौत हो गयी. राजेश तिवारी मेसर्स गणेश मंडल एंड कंपनी में पैकिंग एवं लोडिंग मेंटेनेंस सेक्शन में विगत 12 साल से कार्यरत थे. बुधवार की रात नाइट शिफ्ट में वह ड्यूटी गये थे. 10 अक्तूबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित न्युवोको (पूर्व में लाफार्ज) कंपनी के प्लांट में ठेका कर्मचारी राजेश तिवारी (40) की मौत हो गयी. राजेश तिवारी मेसर्स गणेश मंडल एंड कंपनी में पैकिंग एवं लोडिंग मेंटेनेंस सेक्शन में विगत 12 साल से कार्यरत थे. बुधवार की रात नाइट शिफ्ट में वह ड्यूटी गये थे. 10 अक्तूबर की सुबह पांच बजे राजेश ने दो सहयोगियों को वॉशरूम जाने की बात कह पैकिंग एवं लोडिंग प्लेटफॉर्म क्षेत्र छोड़ दिया, जहां राजेश कार्यरत थे.
कंपनी प्रबंधन के अनुसार वॉशरूम जाने के लिए राजेश ने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का इस्तेमाल किया. लौटते समय राजेश एफओबी का उपयोग नहीं कर वाहनों के आने-जाने वाली सड़क से आ रहे थे. इस क्रम में वह रेल क्रॉसिंग पर शंटिंग ऑपरेशन कर रहे लोको से टकरा गये.
हादसे में उनके दोनों पैर में चोट लगी. इलाज के लिए राजेश को पहले टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. जहां से टाटा मेन अस्पताल रेफर कर दिया गया. टीएमएच में डॉक्टरों ने सुबह लगभग 7:15 बजे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कंपनी के सभी अस्थायी कर्मचारी सुबह नौ बजे टूल डाउन स्ट्राइक पर चले गये.
कांग्रेस, जेवीएम, आजसू सहित अन्य दलों ने किया गेट जाम
मृतक मजदूर राजेश तिवारी के आश्रित को 30 लाख मुआवजा और एक आश्रित को कंपनी में स्थायी नौकरी देने की मांग को लेकर कांग्रेस, जेवीएम, आजसू सहित अन्य दल के नेताओं ने अपराह्न 11 बजे कंपनी गेट जाम कर दिया. प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 12.50 लाख रुपये मुआवजा और ठेका कंपनी में नौकरी देने को राजी था लेकिन आंदोलनकारी 15 लाख की मांग पर डटे हुए थे.
अंत में प्रबंधन ने 14 लाख मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी देने पर सहमति जतायी इसके बाद रात आठ बजे कंपनी गेट जाम समाप्त हुआ.
समझौते के बाद रात 8 बजे कर्मचारी काम पर लौट आये. वार्ता में कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, राजीव पांडेय, चंदन पांडेय, डॉ परितोष सिंह, जम्मी भास्कर, सन्नी सिंह, राजू कुमार, अमित कुमार, मुन्ना झा, आजसू पार्टी से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, संजय मालाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, जेवीएम से भूषण दीक्षित, लाफार्ज ठेका मजदूर यूनियन के अंबुज ठाकुर, मृतक के भाई अभिषेक तिवारी, बी मिश्रा, प्रबंधन की ओर से एचआर हेड विनय दूबे, आइआर हेड अतुल कुमार, एडमिनिस्ट्रेशन हेड अनिल गोस्वामी, मैनेजर पर्सनल राहुल चटर्जी, मान्यता प्राप्त यूनियन के उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, जिला प्रशासन की ओर से सीओ अनुराग तिवारी व प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट शामिल थे.
हमें राजेश तिवारी की मौत का गहरा अफसोस है और हमारी हार्दिक संवेदना परिवार के साथ है. इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है. न्‍युवोको अपने कर्मचारियों और ठेकेदार के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करना जारी रखेगा.
– कंपनी प्रबंधन
जांच के आदेश : उप मुख्य कारखाना निरीक्षक बीए कुमार ने स्थल की जांच की. कर्मचारी का हेलमेट व जूते का कुछ भाग रेलवे ट्रैक के बगल में गिरा मिला. आसपास खून के धब्बे भी थे. उन्होंने कारखाना निरीक्षक विनीत कुमार से जांच रिपोर्ट मांगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >