इबादत में गुजरी सारी रात

जमशेदपुर: शहर के मुसलिम बहुल क्षेत्रों में गुरुवार को शब ए मेराज मनायी गयी. शब ए मेराज को लेकर मुसलिम बहुल क्षेत्रों में विशेष चहल-पहल रही.... मानगो की बारी मसजिद समेत कई मसजिदों में सजावट भी की गयी है. शब ए मेराज की रात मुसलिम समुदाय के लोगों ने मसजिद में मेराज के वाक्या को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

जमशेदपुर: शहर के मुसलिम बहुल क्षेत्रों में गुरुवार को शब ए मेराज मनायी गयी. शब ए मेराज को लेकर मुसलिम बहुल क्षेत्रों में विशेष चहल-पहल रही.

मानगो की बारी मसजिद समेत कई मसजिदों में सजावट भी की गयी है. शब ए मेराज की रात मुसलिम समुदाय के लोगों ने मसजिद में मेराज के वाक्या को सुना और रात भर इबादत की. सुबह में रोजा का ऐहतेमाम किया जायेगा.