लव सॉन्ग ”टाटा घुमाय देबो गे” ने यूट्यूब पर मचाया धूम

जमशेदपुर :न साधन, न संसाधन. न पैसा, न बेहतर टेक्नोलॉजी का ज्ञान. न बड़े कैमरे, न इफेक्ट्स की जानकारी. बस है, तो सिर्फ कुछ नया करने का जुनून और मन में इच्छाशक्ति. जमशेदपुर में वाल पुट्टी का काम करने वाले प्रदीप रंगीला का गाना ‘टाटा घुमाय देबो गे’ ने यूट्यूब पर सिर्फ दस दिन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2019 5:52 AM

जमशेदपुर :न साधन, न संसाधन. न पैसा, न बेहतर टेक्नोलॉजी का ज्ञान. न बड़े कैमरे, न इफेक्ट्स की जानकारी. बस है, तो सिर्फ कुछ नया करने का जुनून और मन में इच्छाशक्ति. जमशेदपुर में वाल पुट्टी का काम करने वाले प्रदीप रंगीला का गाना ‘टाटा घुमाय देबो गे’ ने यूट्यूब पर सिर्फ दस दिन में धूम मचा दिया है. इस गाने को अब तक पांच लाख लोग देख चुके हैं.

यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस एलबम में शहर के ही 13 से 22 वर्ष के युवाओं ने काम किया है. ये युवा आर्थिक रूप से काफी कमजोर परिवार से आते हैं, लेकिन इनके गाने ने शहर के लोगों का दिल जीत लिया है. नागपुरी और खोरठा भाषा के इस गाने को महेश प्रसाद व बबलू कुमार ने लिखा है, जबकि संगीत अमित गुप्ता ने दिया है.
वीडियो एडिटिंग व कैमरे का काम चंद्रदीप ने किया है. एलबम में लीड एक्टर के रूप में संतोष देशवाली व लीड एक्ट्रेस के रूप में अंजली तिग्गा हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें टिस्को, टेल्को, जुबिली पार्क, डिमना लेक, दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी आदि के खूबसूरती को दिखाने के साथ ही इसका उल्लेख किया गया है. वहीं, एलबम बनाने पर लगभग 15,000 रुपये खर्च आया.