23 मार्च को होगा एक्सएलआरआइ का कन्वोकेशन, बंटेंगे 525 मेडल

करीब 30 स्टूडेंट्स को दिया जायेगा गोल्ड मेडल जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ का 63वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 23 मार्च को होगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री अनु आगा होंगी. उन्हें दीक्षांत समारोह के दौरान दिये जाने वाले प्रतिष्ठित सर जहांगीर गांधी मेडल भी दिया जायेगा. सोशल व इंडस्ट्रियल पीस के लिए उन्हें इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2019 1:49 AM

करीब 30 स्टूडेंट्स को दिया जायेगा गोल्ड मेडल

जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ का 63वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 23 मार्च को होगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री अनु आगा होंगी. उन्हें दीक्षांत समारोह के दौरान दिये जाने वाले प्रतिष्ठित सर जहांगीर गांधी मेडल भी दिया जायेगा. सोशल व इंडस्ट्रियल पीस के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा जायेगा.

इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. एक्सएलआरआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कन्वोकेशन में कुल 525 एक्सलर्स के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया जायेगा. करीब 30 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इस मौके पर एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर इ अब्राहम के साथ ही बोर्ड अॉफ डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की सारी रूप-रेखा तैयार कर ली गयी है. जिन विद्यार्थियों को 23 मार्च को सर्टिफिकेट दिया जायेगा, उन सभी का प्लेसमेंट हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version