जमशेदपुर : रेल राज्यमंत्री पहुंचे टाटा, आदित्यपुर में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग

जमशेदपुर : आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में रक्षा एवं रेल सेक्टर के लिए आयोजित वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन मंगलवार की रात लगभग 8.45 बजे विशेष ट्रेन से टाटानगर पहुंचे. 19 व 20 दिसंबर दो दिनों का यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके साथ ही सुबह से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 19, 2018 7:33 AM
जमशेदपुर : आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में रक्षा एवं रेल सेक्टर के लिए आयोजित वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन मंगलवार की रात लगभग 8.45 बजे विशेष ट्रेन से टाटानगर पहुंचे. 19 व 20 दिसंबर दो दिनों का यहां कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके साथ ही सुबह से ही स्टेशन के अंदर व बाहर सफाई का कार्य किया जा रहा था.
उनकी अगवानी के लिए पहले से ही एजीएम अरिंदम दत्ता, डीआरएम छत्रसाल सिंह, सीपीआरओ संजय घोष, डीओएम सत्यम प्रकाश, एआरएम विकास कुमार, स्टेशन निदेशक एचके बलमुचू, डीसीएम अर्जुन मजूमदार, वाणिज्य निरीक्षक शंकर झा, चीफ इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन सहित टाटा नगर के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
वहीं सुरक्षा को लेकर आरपीएफ, जीआरपी के पदाधिकारी व काफी संख्या में जवान मौजूद थे. इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के साथ ललन यादव, संदीप शर्मा, रंजीत शर्मा, शशि यादव, विमल जालान, राकेश सिंह, अनिल मोदी, कृष्णा पात्रो, रमेश प्रसाद, विक्की प्रसाद, सीता सिंह आदि मौजूद थे.
सुरक्षा की पूरी थी व्यवस्था
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के आने की सूचना के कारण मंगलवार की सुबह से ही स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. हर आने जाने वालों पर नजर रखने के साथ ही किसी संदिग्ध व्यक्ति दिखायी देने पर पूछताछ भी किया जा रहा था. इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी के जवानों द्वारा स्टेशन में चेकिंग अभियान चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version