Jamshedpur News : सिदगोड़ा थाना के आरक्षी के बैंक खाता से उड़ाये 1.05 लाख रुपये

Jamshedpur News : सिदगोड़ा थाना में पदस्थापित होमगार्ड आरक्षी (चालक) मनीष कुमार दूबे के दो अलग-अलग बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने एक लाख पांच हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली.

By RAJESH SINGH | December 16, 2025 12:44 AM

Jamshedpur News :

सिदगोड़ा थाना में पदस्थापित होमगार्ड आरक्षी (चालक) मनीष कुमार दूबे के दो अलग-अलग बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने एक लाख पांच हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में मनीष कुमार दूबे ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार का दो बैंक में खाता है. मनीष के एक खाता से 90 हजार और दूसरे खाता से 15,900 रुपये की निकासी हुई है. सोमवार को अचानक उनके मोबाइल में पैसे की निकासी का एसएमएस आने लगा. इसके बाद उन्होंने खाते की जांच की और पुलिस को इसकी जानकारी दी. मनीष ने बताया कि जिस वक्त ठगी हुई उस वक्त न तो कोई एसएमएस आया और न ही कोई ओटीपी आया. किसी प्रकार का लिंक भी उनके मोबाइल पर नहीं आया था. उसके बाद भी साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से रुपये की निकासी कर ली. मनीष दूबे ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है. साथ ही बैंक को भी सूचना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है