बाइक हादसे में युवक की मौत
जीटी रोड स्थित चौथी मोड़ के पास रविवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में केंदुआ निवासी 30 वर्षीय राज कुमार चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया.
चौपारण. जीटी रोड स्थित चौथी मोड़ के पास रविवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में केंदुआ निवासी 30 वर्षीय राज कुमार चंद्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत चौपारण सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि युवक के माथे में गंभीर चोट लगी थी. राज कुमार बैंक ऑफ इंडिया की दादपुर शाखा में प्राइवेट कर्मचारी था. वह घर का सामान लाने के लिए बाइक से चौपारण की ओर जा रहा था. तभी पड़ोस के ही एक युवक की बाइक से उसकी टक्कर हो गयी.
हादसे में सहायक शिक्षक घायल
बरकट्ठा़ प्रखंड के गंगपाचो गांव में तीन मई को हुई बाइक दुर्घटना में सलैया निवासी सहायक शिक्षक किशोर पंडित (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये़ उनका इलाज फिलहाल एक निजी क्लीनिक में चल रहा है.अस्पताल में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
टाटीझरिया. टाटीझरिया स्थित मां सती आरोग्य अस्पताल में रविवार को नि:शुल्क जांच शिविर लगा. इस दौरान डॉ ब्रजेश कुमार, शुभम कुमार सिंह, रिंकू और अमित कुमार ने 50 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की. अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि क्षेत्र के अधिकतर मरीज पैसे के अभाव में स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं. इस तरह के नि:शुल्क शिविरों से ऐसे मरीजों को काफी लाभ मिलता है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रत्येक रविवार को अस्पताल परिसर में इस तरह का आयोजन किया जायेगा. शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के विकास कुमार, निशि कुमारी, बसंती, कौशल्या, हरेंद्र कुमार, संदीप कुमार, राहुल मिश्रा, नयन कुमार और सपना कुमारी समेत अन्य कर्मचारियों ने अपना सक्रिय योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
